किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm
Kisan Yojana:पीएम किसान योजना जैसा की किसानो के जीवन मे उम्मीद की किरण बन कर आई है इसमे लघु किसानो को पंजीकृत किया गया है जिसमे प्रति किसान को अपने डोकोमेंट के अपलोड करने से लेकर अब तक के समय की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त दी जा रही है
- पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दे दिया
- इस योजना मे किसानो को 1.60 लाख का लोन बिना किशी गारंटी के दिया गया
- इसके बाद 3 लाख तक का लोन भी दिया गया है किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के ऊपर
किसान क्रेडिट कार्ड
किसानो को बैंक के जरिये कृषि कार्यो के लिए लोन लेने के लिए एक एटीएम कार्ड के जैसा कार्ड जारी किया जाता है।
- इस कार्ड को किसानो को उनकी भूमि के आधार पर बनाकर दिया जाता है।
- किसान अपनी फसल को बोने मे आने वाले खर्चे को देखकर बैंक लोन जारी करता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात
जैसा की किसानो को लोक डाउन होने के कारण सरकार ने पहले 31 मार्च तक किसान क्रेडिट कार्ड लोन की जमा होने वाली किस्तों को 31 मई जमा करने की छुट दी गयी थी
अब चुकी लोक डाउन को तीन मई तक कर दिया गया है जिसके कारण किसान को को
एक बड़ी सोगात दी जा रही है ।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो ने लोन ले रखा है लोक डाउन के कारण
- उसकी किस्त जमा करने मे 31 मई तक का समय दिया गया है।
- इस लोक डाउन को कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण आगे बढ़ा दिया गया है।
- इसलिए आरबीआई ने एक बड़ी छुट किसानो को दी है की अब मई तक का ब्याज क्रेडिट कार्ड लोन वालों से नहीं लिया जाएगा
- जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए थे
- अब चुकी किसानो को इस लोन को 9 % की दर से दिया जाता है।
- इस योजना मे किसान को सबसिडी भी दी जाती है तो किसान को लोन मात्र 4 % ब्याज पर ही पड़ता है।
- किसानो को कार्ड पर बिना गारंटी के 1.60 लाख का लोन किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो को 3 लाख तक का लोन दिया जाता है।
Pm Kisan Yojana
जैसा की आरबीआई ने बड़ी खबर दी है किसानो को की उनके जरिये जो किसान क्रेडिट कार्ड की बची किस्त 31 मई तक जमा की जाएगी
- उनमे मई तक ब्याज नहीं लिया जाएगा इस बात को ऐसे समझ सकते है
- की किसानो का लोन किस्त मई से तीन महीने पहले पूरी हो
- गयी लेकिन लोक डाउन होने के कारण किसानो को
- किस्त जमा करने के लिए 31 मई का समय भी दिया गया है।
- इन तीन महीने का किस्त जमा करने का ब्याज भी अदा करना था
- लेकिन आरबीआई ने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर अतिरिक्त समय यानि तीन माह का ब्याज माफ कर दिया है।
अन्य सरकारी योजना जिनको क्लिक कर जान सकते है।
इस आर्टिकल के जरिये किसानो को आरबीआई ने जो राहत दी है की जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे की लोक डाउन मे किसान परेशान न हो
आर्टिकल की की जानकारी सही है इसके लिए बैंक मे भी संपर्क कर ले जिससे की किसानो को आरबीआई के आदेशो की सटीक जानकारी सके
Comments
Post a Comment